Aadhaar Update: आपके पास नहीं है कोई डॉक्यूमेंट तो भी करें आधार अपडेट| UIDAI| HOF| GoodReturns

2023-01-04 13

अगर आप आधार कार्ड अपडेट कराना चाहते हैं और आपके पास कोई डॉक्यूमेंट्स एवेलेबल नहीं है तो आप UIDAI की नई सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. 3 जनवरी 2023 को UIDAI ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि जिन लोगों के पास दस्तावेज नहीं है, वो HOF ऑप्शन का इस्तेमाल करके आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं. HOF का मतलब है हेड ऑफ फैमिली. यानि आप घर के मुखिया के डॉक्यूमेंट्स की मदद से अपने आधार में दर्ज जानकारी को अपडेट कर सकते हैं.

#aadharupdate #uidai #aadharcard